Gujarat Govt

समर्थन:
राजस्थान सरकार (शिक्षा विभाग)

adhyatm privar

आयोजक:
अध्यात्म परिवार (7227070401)

श्री महावीर स्वामी के 2550वे निर्वाण कल्याणक वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता

यदि आपने श्री महावीर स्वामी के 2550वे निर्वाण कल्याणक वर्ष के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो अब आप अपना सहभागिता / आश्वाशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य और जिला स्तरीय विजेताओं को दिनांक 16 फरवरी,रविवार, दोपहर 12:00 बजे हिण्डौन सिटी में आयोजित समारोह में विजेता प्रमाणपत्र ,पुरस्कार राशि और विजेता विद्यालय को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा , जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों उनके प्रयासों और योगदान के लिए मान्यता के रूप में सहभागिता / आश्वाशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे । आश्वाशन पुरस्कार विजेताओं को 1,000 ₹ की पुरस्कार राशि ऑनलाइन पेमेंट/चेक के माध्यम से पहुचायी जाएगी ।

Get Your Certificate

अपने प्रदर्शन के आधार पर अपना विजेता या सहभागिता प्रमाणपत्र प्राप्त करें।

नोट: वह नंबर दर्ज करें जो आपने प्रतियोगिता में लिखा था।