समर्थन:
राजस्थान सरकार (शिक्षा विभाग)
आयोजक:
अध्यात्म परिवार (7227070401)
यदि आपने श्री महावीर स्वामी के 2550वे निर्वाण कल्याणक वर्ष के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो अब आप अपना सहभागिता / आश्वाशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य और जिला स्तरीय विजेताओं को दिनांक 16 फरवरी,रविवार, दोपहर 12:00 बजे हिण्डौन सिटी में आयोजित समारोह में विजेता प्रमाणपत्र ,पुरस्कार राशि और विजेता विद्यालय को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा , जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों उनके प्रयासों और योगदान के लिए मान्यता के रूप में सहभागिता / आश्वाशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे । आश्वाशन पुरस्कार विजेताओं को 1,000 ₹ की पुरस्कार राशि ऑनलाइन पेमेंट/चेक के माध्यम से पहुचायी जाएगी ।
अपने प्रदर्शन के आधार पर अपना विजेता या सहभागिता प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
नोट: वह नंबर दर्ज करें जो आपने प्रतियोगिता में लिखा था।