About us

पारिष्ठापनिका समिति सुरक्षा

चतुर्विध संघ की पारिष्ठापनिका समिति की रक्षा के लिए मात्रु कुंडी एवं स्थण्डिल डोम का निर्माण कार्य

विहार सुरक्षा

विहार के दौरान श्रमणीवर्याओं की सुरक्षा के लिए भारतभर में कर्मचारी भेजने का कार्य

चारित्र उपकरण भक्ति

चारित्रपालन में विराधना से बचाए ऐसे चुनिंदे उपकरणों से पूज्यो की भक्ति

उष्ण जल ठंडा करने का स्टैंड

उष्णजल को शीत करने के स्टैंड का वितरण कार्य

शुद्ध पूजा के द्रव्यों की सम्प्राप्ति

पूजा में आवश्यक लेब टेस्ट द्वारा प्रमाणित शुद्धद्रव्यों की उपलब्धि का कार्य

धर्मानुष्ठान सुशोभन सामग्री की उपलब्धि

धर्म के अनुष्ठानों को जाजरमान बनाने वाली सामग्री की उपलब्धि का कार्य

उद्यापन उपकरण व्यवस्था

उद्यापनों में रखे गए उपकरणों की उचित जगह पहचानना और उपकरणों की आवश्यकता के अनुसार उद्यापन का आयोजन

अनुष्ठान आयोजन (सामूहिक दीक्षा, उपधान , वाचना श्रेणी आदि)

सामूहिक दीक्षाएँ , उपधान तप , वाचनाश्रेणी जैसे अनुष्ठानों का आयोजन

अध्यात्मशाला (बालसंस्करण पाठशाला)

बच्चो में संस्कार सिंचन के लिए रुचिकर दैनिक आयोजन

संस्कृत शिक्षण वर्ग (संशिव)

संस्कृत भाषा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए विशिष्ट वर्गो का आयोजन

पाइयशाला (प्राकृत शिक्षणशाला)

प्राकृत भाषा का ज्ञान प्राप्त कराने के लिए व्यवस्था

जीवंत दृश्यावली (भावोत्पादक नाटक)

शौर्य, समर्पण एवं त्याग की भावना को उद्दीप्त करने वाले नाटकों का आयोजन

प्रभुभक्ति आदि के बेजोड़ उपकरणों का निर्माण

प्रभुभक्ति आदि में भावों की वृद्धि के लिए उपकरण बनवाने का कार्य

उत्तम भक्तिद्रव्य संशोधन

प्रभुभक्ति में आवश्यक द्रव्य, औषधियाँ आदि का गहन संशोधन

लीगल सेल : क़ानूनी मार्गदर्शन

जैन धर्म से संलग्न होने वाली लीगल बाबतों की जानकारी श्रीसंघ में प्रसारित करना

चित्र निर्माण

विविध चित्रों को बनवाकर प्रसारित करना

विविध संघो तथा आराधना भवनों का संचालन

आराधना के लिए जिनालय-उपाश्रय आदि से युक्त संकुलो का निर्माण व संचालन कार्य

संपर्क

कानूनी मार्गदर्शन : लीगल सेल

कार्य प्रारंभ : वि.सं. २०७२

अध्यात्म परिवार के ही २५ वर्ष से ज्यादा अनुभवशाली चार्टर्ड अकाउंटेंटों की एक पूरी टीम इस बात के लिए सक्रिय है कि जैन ट्रस्टों को इनकम टैक्स, ट्रस्ट एक्ट आदि के कारण पैदा होने वाली मुश्किलों में मार्गदर्शन मिलता रहे।

धर्मबाधक कानूनों से सुरक्षा

अध्यात्म परिवार के अग्रणीजन अपनी कानूनी सूझबूझ द्वारा तथा पहचान और प्रभाव का उपयोग करके, धर्मबाधक जिन मुद्दों पर सरकार द्वारा कानून बनाने का विचार चल रहा है अथवा जो धर्मबाधक कानून बन गए हैं, उनको रोकने अथवा सुधरवाने के लिए सक्रिय हैं।

ट्रस्टियों के लिए आयोजित संगोष्ठी

२७ दिवसीय 'गुरुजिन स्मरणोत्सव' के समय जिनशासन के ट्रस्टियों के लिए आयोजित एक संगोष्ठी का दृश्य ।

नहीं, यह कोई फाइलें भरने के लिए लिखे गए पत्र नहीं हैं। इनमें से किसी पत्र ने ट्रस्टों के अमुक दान पर लागू पढ़ने जा रहे GST को रोका है, तो किसी पत्र में UCC में कोई धर्मबाधक कलम न आए उसकी सावधानियां बताई हैं।

कोई पत्र श्री सम्मेत शिखर महातीर्थ प्रवासन स्थल (टूरिज्म प्लेस) ना बने इसके लिए लिखा गया है, तो कोई पत्र जीवंत पशुओं का निकास रोकने में सफल बना है।

कानूनी दस्तावेज़ 1कानूनी दस्तावेज़ 2कानूनी दस्तावेज़ 3कानूनी दस्तावेज़ 4

सौभाग्य का सीमाचिह्न : बालदीक्षा की रक्षा

भारत का मानचित्र और व्यक्ति की छाया

बालदीक्षा को राजमान्यता

पुस्तक का शीर्षक गवाही देता है। सदियों से बालदीक्षा पर रहा हुआ जोखम दूर हुआ है और राजमान्यता द्वारा 'बालदीक्षा' की जयजयकार हुई है।